वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा एक चिंता का विषय बन गया है। साइबर क्राइम के बारे में जानकारी और इससे बचाव के साथ-साथ वित्तीय जागरूकता के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून में फाइंडफिन संस्था और विद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने छात्रों को साइबर जागरूकता के बारे में अवगत कराते हुए कहा की आज का युग तकनीक का युग है और जितना अधिक हम तकनीक पर निर्भर होते जा रहे हैं, अपराधी मानसिकता के लोग उतने ही तरीके तकनीक के दुरुपयोग के संदर्भ में खोज लेते हैं। साइबर क्राइम भी इसी विकृत सोच का परिणाम है। हम सभी को इसके प्रति जागरूक होना होगा।

फाइंड फिन संस्था के प्रतिनिधि और साइबर जागरूकता मामलों के विशेषज्ञ विनोद डोभाल ने विस्तार से सभी प्रकार के साइबर अपराधों और इनसे बचाव की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने बैंक अकाउंट, ईमेल तथा अन्य डिजिटल खातों से संबंधित यूजर आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखने तथा बहु स्तरीय सुरक्षा प्रणाली की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान समय में बढ़ रही फिशिंग और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे बचाव के तरीके भी साझा किए।

कार्यशाला के अंत में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप बहुगुणा ने साइबर सिक्योरिटी के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि वे स्वयं जागरूक बने और अपने घर परिवार और पास पड़ोस के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें उन्होंने बताया की साइबर ठगी होने के तुरंत बाद किस तरह हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है। इस महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए।
1930 हेल्पलाइन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

इस अवसर पर फाइंडफिन संस्था से आशुतोष, विद्यालय से डी एस भंडारी, अनिरुद्ध ममगाईं, नीतू सिंह, बबीता डिमरी, गौरी घिल्डियाल, राकेश बिष्ट, महेंद्र सिंह गुसाईं,भुवन चंद्र पुरोहित,उदय प्रताप चंद,विनय मोहन राणा, अनिता बडोनी, अनिता पुंडीर, रजनी रावत,सुनील रावत, बीना, कमला आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ, कार्यालय कर्मी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।