साईबर सुरक्षा। गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई एप्स पर फ्रॉड से बचें

हम में से अधिकांश लोग गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि का प्रयोग करते हैं। किन्तु कितने लोग इनसे होने वाले साइबर अपराधों से जागरूक हैं? हांलाकि इण्टरनेट वर्ष 1995 के आस-पास से प्रयोग में आया है, किन्तु हममे से कई लोग अभी तक  इण्टरनेट से ज्यादा वाकिफ नहीं हैं। इसका फायदा सीधे-सीधे  साइबर अपराधी उठाते हैं। साईबर सुरक्षा पर पहली कड़ी में हमने olx जैसी वेबसाईटों पर ठगी से बचने के उपायों पर चर्चा की थी। इस कड़ी में हम गूगल पेफोन पेपेटीएम आदि यू पी आई एप्स के द्वारा होने वाले साईबर क्राइम से बचने के उपायों पर चर्चा करेंगें। 

गूगल पेफोन पेपेटीएम पर कैसे होती है ठगी 
कई लोग गूगल पे, फोन पे आदि से पैसे भेजने पर यदि पैसे नहीं गये, तो गूगल पर इन पेमेंट सेवा प्रदान करने के कस्टमर केयर वालों का नम्बर ढूंढते हैं। साइबर अपराधी अपना नम्बर इनमें डाल देते हैं और फोन करने पर तरह-तरह से लोगों को लूटते हैं।

गूगल पेफोन पेपेटीएम पर ठगी से कैसे बचें 
हमें कभी भी किसी पेंमेंट करने वाली कम्पनी का नम्बर उसकी अधिकृत वेबसाईट या ऐप पर ढूंढना चाहिए, ना कि गूगल पर। गूगल पर कई फर्जी नम्बर होते हैं, जो आसानी से लोगों को अपनी बातों में फंसाकर बेवकूफ बना लेते हैं। 

इण्टरनेट पर हम इतने आश्रित हो गये हैं कि बिना इसके कोई भी काम नहीं होता। इण्टरनेट ने हमारा जीवन आसान तो बना दिया है, लेकिन साथ ही साथ साइबर अपराधियों के लिये भी घर बैठे लूटने का काम आसान कर दिया गया। इन दिनों डाटा का महत्व सबसे ज्यादा है, जैसे आप अपना मोबाइल नम्बर किसी वेबसाईट पर डालते हैं, उम्र, पता, आदि भी डालते होंगें। अधिकांश साइबर अपराधी उन वेबसाईटों से डाटा चोरी कर लेते हैं और फोन करके विभिन्न प्रकारों से लूटने की कोशिश करते हैं। यथा कई बार आरटीओ या किसी कार कम्पनी से डाटा किसी अन्य के पास चलाा जाता है, इसमें वहां काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है।
फिर अलग अलग नम्बरों से आपकों काॅल आयेंगे, जैसे कार का इन्श्योरेन्स करा लो, सर्विसिंग हमसे करवा लो आदि। इसलिये जितना सम्भव हो, अपना डाटा किसी अन्य को नहीं दिया जाना चाहिए। बैंक कई बार किसी थर्ड पार्टी के जरिये क्रेडिट कार्ड बेचता है, ये थर्ड पार्टी भी ग्राहकों का डाटा साइबर अपराधियों तक पहुचाते हैं और फिर शुरू होता है ग्राहकों को लूटने का सिलसिला
किसी भी दशा में  अपना डेबिट कार्ड/ क्रेडिट  कार्ड का नम्बर किसी को भी नहीं बतायें साथ ही ओटीपी, सीवीवी आदि तो बिल्कुल भी नहीं। 

साइबर अपराधियों से बचने के यही रास्ते हैं कि अपना डाटा सुरक्षित रखें, सतर्क रहें, किसी भी तरह के लालच में न आएं। 

लेखक के बारे में :

 

देहरादून निवासी अभिषेक राणा प्रसिद्ध मीडिया  कंटेन्ट राईटर हैं, जो तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी और समसामयिक विषयों पर गहरी समझ रखते हैं। 

पोस्ट पर अपने सुझाव/प्रतिक्रिया देने अथवा अधिक जानकारी हेतु यहाँ लिखें…

3 thoughts on “साईबर सुरक्षा। गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई एप्स पर फ्रॉड से बचें”

  1. लेखक काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी देते हैं। आपको धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment

%d