आजकल ऑनलाइन माध्यमों व विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को ठगे जाने, उनका शोषण करने तथा बदनाम करने की घटनाएं आम हो गई हैं। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर ही इनसे बचा जा सकता है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून द्वारा बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर सुरक्षा के प्रति छात्र, छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक किया गया। प्राचार्य डायट श्री राम सिंह चौहान जी के निर्देशन में व बाल सखा जनपद समन्वयक श्रीमती टीना मोहन जी के समन्वयन ,प्रवक्ता श्रीमती सरिता रावत व अरुण थपलियाल के सहयोग से 17 व 18 जुलाई 2025 को राजकीय इंटर कालेज नालापानी ,राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड, व ड़ी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के साथ ही 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


इस कार्यक्रम में डायट सन्दर्भदाताओ के साथ अखिल भारतीय साइबर सुरक्षा से जुड़े सन्दर्भदाताओं अमित मल्होत्रा, हर्षवर्धन, स्नेहलता श्रीवास्तव के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
डायट संकाय सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए संबंधित विद्यालयों का आभार व्यक्त किया गया।