देहरादून के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव मोहिनी रोड के दो विद्यार्थियों का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय हेतु हुआ है आज विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में इन दोनों बच्चों को सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के प्राचार्य राम सिंह चौहान, संकाय सदस्य अरुण कुमार थपलियाल,और स्थानीय पार्षद निखिल की उपस्थिति में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राज़कीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव मोहिनी रोड देहरादून के छात्र मास्टर ताजीम और छात्रा कुमारी सफ़िया का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के लिए होने पर इन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।

डायट प्राचार्य रामसिंह चौहान, स्थानीय पार्षद निखिल, डायट संकाय सदस्य अरुण कुमार थपलियाल तथा विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनकी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

चयनित बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कक्षाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा और अन्य शिक्षकों को देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।
इस अवसर पर कई अभिभावक, विद्यालय का स्टाफ और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।