उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज ननूरखेड़ा देहरादून में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में उन्होंने गत वर्ष की परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यालयों को भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेहनत, लगन और समय के सदुपयोग से सदैव उत्कृष्ट परिणाम मिलते हैं। आज सम्मानित होने वाले छात्रों और विद्यालयों ने अपने परिश्रम और लगन के बल पर ही मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। इन्हें सम्मानित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि वे आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 वर्ष से भी कम समय में 29 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित एससीईआरटी का भव्य भवन बनने से शैक्षिक विकास, शिक्षक प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान तथा राज्य के शिक्षा के तंत्र के सम्पूर्ण को गति मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सी.एस.आर. के सहयोग से स्थापित 442 स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ भी किया गया।