
जनपद टिहरी गढ़वाल के रा. इ. का. रणाकोट में आज दिनांक 10-05-2025 को करियर काउंसलिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों और आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की उपयोगिता से परिचित कराया गया।

कार्यशाला की शुरुआत में विद्यालय के प्रवक्ता जीव विज्ञान, श्री सतीश जोशी ने कार्यशाला का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर करियर विकल्प चुनने में मदद करती हैं। साथ ही, AI जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को समझने का अवसर प्रदान करती हैं, जो आज के समय में हर क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं।

सत्र के दौरान छात्रों को करियर चुनाव में ध्यान रखने वाले प्रमुख बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। इसमें रुचि, क्षमता, व्यक्तित्व, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और वर्तमान अवसरों जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई। छात्रों को बताया गया कि वे अपनी रुचियों को पहचानकर, सही करियर विकल्प चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, कला और डिज़ाइन में रुचि रखने वाले छात्र ग्राफिक डिज़ाइनर या इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं, जबकि विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र डॉक्टर, इंजीनियर या शोधकर्ता के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
सतीश जोशी ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की परिभाषा और उपयोग के बारे में बताया। Siri, Google Assistant, और ChatGPT जैसे AI टूल्स का उल्लेख करते हुए उन्होंने समझाया कि AI का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, और व्यापार जैसे क्षेत्रों में कैसे किया जा रहा है। छात्रों को फ्री में AI से संबंधित कोर्सेज (जैसे Coursera, Khan Academy और CodeWithHarry) के बारे में जानकारी दी गई, जिनसे वे AI की मूलभूत बातें सीख सकते हैं।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने करियर और AI से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी करवाया। पीटीए अध्यक्ष राजेश रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे ऐसे आयोजनों से अधिकतम लाभ उठाएं और अपने भविष्य की दिशा तय करें।
कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रधानाचार्य शकुंतला रणाकोटी ने विद्यालय प्रशासन, छात्रों, और उपस्थित शिक्षकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह कार्यशाला न केवल छात्रों के लिए करियर के नए आयामों को समझने में सहायक सिद्ध हुई, बल्कि इसने उन्हें तकनीकी प्रगति की दिशा में भी प्रेरित किया। इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर सोहन लाल भट्ट, अनीता बहुगुणा, शालिनी उनियाल सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिकायें और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।