रायपुर विकासखंड की विज्ञान संगोष्ठी में वैष्णवी रही प्रथम, अनंत और तनिका को मिला दूसरा और तीसरा स्थान

माध्यमिक शिक्षा विभाग की वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत संचालित की जाने वाली विज्ञान संगोष्ठी में आज रायपुर विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग, देहरादून में किया गया।

संगोष्ठी का शुभारंभ रायपुर की खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल और आयोजक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सावित्री रयाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया।

विद्यालय की अध्यापिका कविता के  निर्देशन में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई।

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल ने कहा कि वर्तमान युग में विज्ञान प्रत्येक क्षेत्र में योगदान दे रहा है। विज्ञान के महत्व को देखते हुए सभी अध्यापकों का दायित्व बनता है कि वे छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर उनमें वैज्ञानिक अभिरुचि का विकास करने का प्रयास करें।

प्रभारी प्रधानाचार्या सावित्री रयाल ने कहा कि बच्चों को विज्ञान का महत्व समझाते हुए नए-नए आविष्कारों और विज्ञान संबंधी खोजो की जानकारी से उन्हें अवगत कराना चाहिए।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता:संभाव्यता और सरोकार विषय पर आयोजित इस विज्ञान संगोष्ठी में निर्णायकों की भूमिका सुनील दत्त रतूड़ी,अनूप सिंह नेगी और पुष्पेंद्र सिंह ने निभाई।

संगोष्ठी में प्रथम स्थान पर वैष्णवी यादव ,रा० बा०इ०का० अजबपुर कला ,दूसरे स्थान पर अनंत बडोनी, रा०इ०का० द्वारा तथा तृतीय स्थान पर तनिका त्यागी, श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून रहे।

कार्यक्रम का संचालन रायपुर विकासखंड के विज्ञान समन्वयक दलजीत सिंह तथा मंजू सनवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर  हेमवती सती,स्मिता सेमवाल, पुष्पा सुरियाल ,राजेश बधानी, गीतांजलि मखीजा,दुर्गा प्रसाद गौड़, प्रेम चंद सुंद्रियाल सहित अनेक अध्यापक- अध्यापिकाऐं  व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

%d