देहरादून, 8 अक्टूबर। जनपद देहरादून के विकासखंड रायपुर के माध्यमिक विद्यालयों की विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन आज पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में किया गया।


संगोष्ठी के उदघाटन सत्र की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी, रायपुर हेमलता गौड़ उनियाल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।इसके उपरांत पी.एम. श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मधुर स्वर में माँ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिभाव और गरिमा का संचार हुआ।

‘क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएँ और चुनौतियाँ’ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में रायपुर ब्लॉक के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


संगोष्ठी की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ उनियाल ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान युग विज्ञान युग है, इसलिए आज की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना ही भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी।


जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति तथा ब्लॉक विज्ञान समन्वयक दलजीत सिंह ने “क्वांटम युग के आरंभ” विषय पर छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
संगोष्ठी में सुनील रतूड़ी ,प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान, रा.इ.का. भगद्वारीखाल, रामेंद्र राणा प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान, रा.इ.का. बडासी तथा पुष्पेंद्र सिंह प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान, हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज ने निर्णायक की भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।
सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति के आधार पर नैना कुंजवाल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली ने प्रथम, पावनी चौहान ,महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज ने द्वितीय तथा सुशांत शर्मा, सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू रेस कोर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
मंच संचालन ब्लॉक विज्ञान सह-समन्वयक स्मिता भट्ट ने किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा संगोष्ठी के समापन की घोषणा की।
यह आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने में पूर्णतः सफल रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी.एस. भंडारी, सुबोधिनी जोशी, उषा कंडारी, मीनाक्षी देवली, कृष्णा उनियाल, निधि अखिलेश, रविंद्र बिष्ट, अनीता नेगी, रचना टांक, शिवानी कोहली, विजयलक्ष्मी यादव, श्वेता, महिमा शर्मा, हिमानी धवन आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।