अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और टीचर्स क्लब ने किया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

टीचर्स क्लब देहरादून एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही देश की जानी -मानी सामाजिक संस्था अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए  एक  शानदार कार्यक्रम का आयोजन अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन परिसर में किया गया।

Azim premji foundation and teachers club organised programme

शिक्षकों को समर्पित इस  कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षकों के स्वागत से हुई।प्रारम्भ मे मजेदार खेल गतिविधियों  ‘हेड एंड शोल्डर’ ,’बाल ट्रान्सफर’ ,’मार्बल रेस’ तथा ‘टिक टैक टो’ में शिक्षकों ने काफी आनंद लिया। इसके बाद गीत ,कविता तथा एकल और सामूहिक नृत्य में शिक्षक साथियों ने अपनी प्रतिभा का बढ़ -चढ़कर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम  में अंजलि गुप्ता,शशि नौटियाल तथा निर्मला ध्यानी आदि शिक्षक साथियों के  एकल एवं सामूहिक नृत्य पर जहां हाल देर तक तालियों से गूँजता रहा वहीं सुषमा नेगी की कविता’मेहनत हम करेंगे’ को भी सराहा गया । स्थानीय सनराइज बी एड कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मिनोटी श्रीवास्तव और शिक्षिका चन्द्रा जोशी ने भी अपना गीत प्रस्तुत कर लोगों की तालियाँ बटोरी ।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा ने अपने अभिनयपूर्ण बालगीत ‘बिल्लो रानी सिनेमा चलीं’  की शानदार प्रस्तुति कर सभी की सराहना प्राप्त की ।इनके अलावा इस कार्यक्रम में पूर्णिमा शर्मा ,रश्मि धामी ,संदीप रावत ,बीना गुलेरिया और मनीषा तथा कुसुम शर्मा आदि शिक्षक साथियों ने अपनी प्रतिभागिता से कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया ।कार्यक्रम में विजया शर्मा ,भारती  मिश्रा,सुनीता रावत मीना कुकरेती आदि शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति सराहनीय रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फ़ाउंडेशन के रबीन्द्र जीना , जगमोहन , चन्द्रा , प्रिया , विशाखा , उर्वशी ,शिवाली , मोहन पाठक, अंकुर जैन और गणेश तथा मुजफ्फर आदि की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीषा रावत और कुसुमलता द्वारा सुंदर ढंग से  किया गया तथा कार्यक्रम का समापन शिक्षक साथियों द्वारा सुंदर सामूहिक नृत्य से हुआ।

Leave a Comment

%d