अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.सौड़ा सरोली की अनूठी पहल: सभी छात्रों को मध्याह्न भोजन और आवागमन की सुविधा

देहरादून, 6 नवंबर। देहरादून के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली ने शैक्षिक उत्कृष्ट के साथ-साथ विद्यार्थियों के हित में अनूठे प्रयास करते हुए सभी छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन तथा रायपुर चौक से सौडा सरोली तक आवागमन की व्यवस्था करने की पहल की है।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बाबू विमल ने अभिभावक शिक्षक संघ और विद्यालय प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक में दी।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, रायपुर, देहरादून में आज अभिभावक शिक्षक संघ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अर्धवार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल द्वारा सभी  अभिभावकों का स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यालय में चल रही समस्त गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी।

अर्धवार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखने, स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन, तथा जंक फूड से उन्हें दूर रखने की सलाह दी।

  विद्यालय में चल रही समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राम बाबू विमल  ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना हालांकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए चलाई जाती है, किंतु हमारे विद्यालय द्वारा अपने संसाधनों से  सभी बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को भी भोजन उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय में आवागमन की दृष्टि से विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने निजी वाहनों का प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राओं को सौड़ा सरोली से रायपुर तक आवागमन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इसके अतिरिक्त पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं का भी विद्यालय परिवार द्वारा पूरी तरह ध्यान रखा जाता है।

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया गया तथा अपेक्षित सुधार हेतु व्यक्तिगत परामर्श दिया गया।

बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने विचार रखते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, तथा विद्यालय परिवार पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए अनियमित उपस्थिति एवं अनुशासन में शिथिलता बरतने वाले विद्यार्थियों पर घर पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन भी दिया।

बैठक का संचालन प्रवक्ता भौतिकी प्रदीप बहुगुणा ने किया।

इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष इंदु तिवारी, विद्यालय प्रबंधन  समिति अध्यक्ष चंदन सिंह महर, सुनील सोलंकी, मौ. साजिद, प्रवीण जुयाल, दरबान सिंह भंडारी, अनिरुद्ध ममंगाई,भारती यादव, पुष्पा चौहान, नीतू सिंह,कंचन पंत, महेंद्र सिंह गुसाईं, भुवन चंद्र पुरोहित, विनय मोहन राणा, राकेेश रौथाण,अनिता पुंडीर, अनिता बड़ोनी, सुनील रावत, रजनी रावत,अरविंद भंडारी, बीना, कमला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment