जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के सामर्थ्यवान लोगों को भी समय-समय पर राजकीय विद्यालयों के सहयोग के लिये आगे आना चाहिये। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखी, जब पार्षद ने उनके बीच पहुंचकर सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में निवर्तमान पार्षद मामचंद ने विद्यालय के सभी 140 छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किये। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी ने छात्रों को स्वेटर उपलब्ध कराने के लिये क्षेत्रीय पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद ने अपने पूरे कार्यकाल में विद्यालय को निरंतर सहयोग दिया है और अब कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी इस सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में समाज के बहुत ही निम्न आय वर्ग के परिवारों के बच्चे पढ़ने के लिये आते हैं, जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के अन्य सामर्थ्यवान लोगों को भी समय-समय पर राजकीय विद्यालयों के सहयोग के लिये आगे आना चाहिये।
निवर्तमान पार्षद मामचंद ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में विद्यालय को हमेशा सहयोग दिया है और आगे भी वह निरंतर सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मामचंद, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तथा तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी एवं नीलिमा थापा उपस्थित रहे।