शानदार उपलब्धि: राजकीय इंटर कालेज बड़ासी की अनुष्का राणा बनी प्रदेश टॉपर

देहरादून के राजकीय इंटर कालेज बड़ासी की छात्रा अनुष्का राणा ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश भर में शीर्ष स्थान प्राप्त कर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

अनुष्का राणा

उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश की वरिष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान राजधानी देहरादून के विकासखंड रायपुर के राजकीय इंटर कालेज बड़ासी की छात्रा अनुष्का राणा ने अंग्रेजी में 99/100, गणित में 96/100, भौतिक विज्ञान में 98/100, रसायन विज्ञान में 100 /100 और जीव विज्ञान में भी 100/100 अंक प्राप्त किए हैं।

Anushka rana got first rank in state state board intermediate examination
माता कुमुद राणा एवं पिता रामेंद्र राणा के साथ अनुष्का


   अनुष्का  ने 500 अंकों में से 493 अंक प्राप्त करके 98.6% अंकों के साथ उत्तराखंड बोर्ड की श्रेष्ठता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का राणा के पिता रामेंद्र सिंह राणा इसी विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं। अनुष्का की माताजी गृहिणी हैं, जबकि बड़ा भाई आई आई टी रुड़की से बी टेक कर रहा है।

अनुष्का ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों और शुभचिंतकों को दिया है,उन्होंने भविष्य की योजना के बारे में बताया कि कि वे चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं।

अनुष्का के पिता राजकीय इंटर कालेज बड़ासी देहरादून में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रामेंद्र राणा ने बताया कि राजकीय शिक्षकों और राजकीय विद्यालयों की जो कमजोर छवि वर्तमान समय में बनाई जा रही है,उसके प्रत्युत्तर में अनुष्का की उपलब्धि राजकीय शिक्षा व्यवस्था के आलोचकों के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षित,अनुभवी और योग्य शिक्षकों द्वारा पूर्ण निष्ठा से शिक्षण कार्य किया जाता है, यदि अभिभावकों और समाज का प्रोत्साहन और सहयोग मिले, तो उत्कृष्ट अकादमिक परिणाम अवश्य मिलते हैं।

अनुष्का राणा की इस उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून वी.के. ढौंडियाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.एन. सकलानी,वरिष्ठ प्रधानाचार्य रामबाबू विमल सहित कई विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

Leave a Comment

%d