देहरादून 24 मई।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून के वार्षिकोत्सव में आज कई सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विद्यालय प्रशासन तथा आबकारी विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी आयुक्त उत्तराखंड हरीश चंद्र सेमवाल, आईएएस, उपायुक्त आबकारी विभाग प्रभाशंकर मिश्रा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मनोज बिष्ट,खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बाबू विमल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति और परीक्षाफल का विवरण प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जौनसारी, गढ़वाली तथा कुमाऊनी लोक नृत्य देशभक्ति गीत और नशा मुक्ति का संदेश देने वाले रोचक नाटक प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी आयुक्त उत्तराखंड, हरीश चंद्र मिश्रा, आईएएस ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है। उन्होंने उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त राज्य बनाने का भी आह्वान किया।

उपायुक्त आबकारी विभाग उत्तराखंड प्रभाशंकर मिश्रा ने कहा कि समाज में जागरूकता लाकर ही व्यसनों से बचा जा सकता है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निरीक्षक मनोज बिष्ट ने ड्रग्स एवं अन्य प्रकार के नशों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इनसे दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।
खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ उनियाल ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय के उत्कृष्ट सीबीएसई बोर्ड परीक्षाफल के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।
इस समारोह में विगत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वोच्च 09 विद्यार्थियों श्रेया भंडारी,दिया,तन्मय भट्ट, प्रियांशिता, शुभम सिंह, सृष्टि,वैभव तिवारी,अंतरा और प्रियंका को सम्मानित किया गया।
शत प्रतिशत परीक्षाफल और उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।इसके अतिरिक्त सभी गतिविधियों के विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर राजकीय बालिका हाईस्कूल हर्रावाला के छात्रों द्वारा अपनी शिक्षिकाओं मधु और योगिता के निर्देशन में सुंदर उत्तराखंड वंदन गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।
सहायक आबकारी आयुक्त रेखा जुयाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गायन, खेल,पेंटिंग,स्लोगन लेखन, नाटक आदि सभी गतिविधियों के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।

ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेड़ी और क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज राणा ने विद्यालय के उत्कृष्ट कार्यक्रमों एवं आबकारी विभाग के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप बहुगुणा ने किया।

इस अवसर पर आबकारी विभाग से सहायक निरीक्षक शालिनी शर्मा, देवेंद्र पुंडीर, एकता बिष्ट, संकुल समन्वयक सुनीता रावत, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ डी एस भंडारी,पुष्पा चौहान,नीतू सिंह,अनिरुद्ध ममंगाई, भारती यादव, बबीता डिमरी, कंचन बहुगुणा, गौरी घिल्डियाल, राकेश बिष्ट,महेंद्र सिंह गुसांई, भुवन चंद्र पुरोहित, उदय प्रताप चंद, राकेश सिंह रौथाण,विनय मोहन राणा, अनीता पुंडीर, अनीता बडोनी, पिंकी पंवार कार्यालय कर्मी रजनी रावत, कमला, बीना, कुंती देवी सहित कई अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।