विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनपद देहरादून में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन आज किया गया।
आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को साधुराम इंटर कॉलेज राजा रोड देहरादून में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी “कृत्रिम बुद्धिमत्ता : सम्भाव्यता और सरोकार विषय पर आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, साधुराम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
रायपुर के विकास खण्ड विज्ञान समन्वयक दलजीत सिंह के मार्गदशन में राजकीय इंटर कॉलेज खुड बुडा देहरादून के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विकास खंड स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बारह प्रतिभागियों ने जनपद स्तर पर आयोजित इस संगोष्ठी में अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। निर्णायक मंडल में सुप्रिय बहुखण्डी, सुनील रतूड़ी, गायत्री जोशी ने प्रतिभागियो के विचारों एवं उसके प्रदर्शन में नवाचारों का मूल्यांकन किया। जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने विभिन्न प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान गतिविधि प्रधान विषय है जिसे प्रभावी शिक्षण और गतिविधियों के बिना नहीं पढ़ाया जा सकता।
संगोष्ठी में अनंत बडोनी, राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा रायपुर को प्रथम, वैष्णवी यादव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर द्वितीय तथा साक्षी तोमर, राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जनपदीय आयोजन समिति ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जनपद समन्वयक सुधीर कांति द्वारा सभी विकासखंड समन्वयकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दलजीत सिंह, पवन शर्मा, संजय मौर्य, आशीष डबराल, महावीर प्रसाद सेमवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ. नरेश कुमार, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।