अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में दो दिवसीय किशोरावस्था जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में किशोरावस्था जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में किशोरावस्था जागरूकता संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस पर प्रधानाचार्य सुनील गौड़ के द्वारा किया गया । इसके पश्चात प्रवक्ता जीव विज्ञान सुदर्शन चमोली, विज्ञान शिक्षिका संगीता रयाल,शारीरिक शिक्षिका सुषमा खत्री , हेमंत शर्मा और मंजू शर्मा द्वारा बच्चों के साथ किशोरावस्था संबंधी विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया।
कार्यशाला में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, अच्छे- बुरे स्पर्श, मासिक धर्म के मिथक और मासिक धर्म की समस्याएं, मासिक धर्म पर होने वाले स्वच्छता एवं रखरखाव की जानकारी, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक सामाजिक भावनात्मक एवं मानसिक परिवर्तन, पीयर समूह के द्वारा उत्पन्न समस्याएं एवं उनका समाधान और बच्चों के बढ़ते शरीर संबंधी हाइजीन स्वच्छता एवं स्वस्थता आदि विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता नाटक प्ले प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।जिसमें बालिकाओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता उपरांत बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कालसी ब्लॉक हेल्थ कोऑर्डिनेटर हरीश पैन्यूली विद्यालय में उपस्थित रहे एवं उन्होंने बच्चों को किशोरावस्था से संबंधित जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से बलबीर सिंह रावत एवं परमार जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सुदर्शन चमोली, सचिन असवाल, हेमंत शर्मा ,संगीता रयाल , सुषमा खत्री,मंजू रावत आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम के संचालन हेतु सहयोग दिया। मंच संचालन सुषमा खत्री ने किया।स्काउट गाइड के समस्त दलो ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था आदि में पूर्ण रूप से प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका चौहान 11b, द्वितीय स्थान रिया चौहान 11b, तृतीय स्थान अमरीन कक्षा 11, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन, द्वितीय स्थान रुकमणी, तृतीय स्थान प्रिया शर्मा ,क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी, परीक्षा नौटियाल, आंचल ,वाद विवाद प्रतियोगिता में शिवानी व गरिमा प्रथम स्थान, प्रिया रितिका द्वितीय स्थान ,नीतू कृतिका ,तृतीय स्थान, नाटक में लवली ग्रुप प्रथम स्थान ,रुकमणी ग्रुप द्वितीय स्थान ,त्रिशा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त निबंध प्रतियोगिता के लिए विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए जो कि अनुज एवं शुभम को दिए गए।