करियर जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को दिखाई जीवन की नई राहें

देहरादून, 30 दिसम्बर।

udan programme organised by diet dehradun

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) देहरादून तथा मनोविज्ञान आदर्श केंद्र परामर्श एवं मार्गदर्शन केंद्र, GGIC के संयुक्त सहयोग से दो दिवसीय करियर जागरूकता कार्यक्रम “उड़ान – सपनों से सफलता तक 2025” का आयोजन दिनांक 29 व 30 दिसंबर 2025 को किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक (राजपुर)  खजान दास रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिबीके रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून विनोद कुमार ढौंडियाल तथा अपर निदेशक कंचन देवराड़ी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर, देहरादून हेमलता गौड़ उनियाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य संदर्भदाताओं डॉ. कुमुदिनी नौटियाल प्रवक्ता एलबीएस मसूरी एवं डॉ. मुकुल शर्मा मनोवैज्ञानिक ने छात्राओं को करियर चयन, भविष्य की चुनौतियों, आत्म–क्षमता की पहचान तथा सही दिशा निर्धारण पर मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम की सह–संयोजिका डायट प्रवक्ता टीना मोहन तथा संयोजिका  हेमलता गौड़ उनियाल व व्यवस्थापक डॉ विजय लक्ष्मी यादव प्रवक्ता जीजीआईसी राजपुर रोड रहीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन डायट प्रवक्ता राखी पांडे  द्वारा किया गया।
इस आयोजन में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को कंप्यूटर क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से अवगत कराने हेतु Computer Training Institute, Uttarakhand के विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को उनकी रुचि, कौशल और व्यक्तित्व के अनुरूप करियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि सही समय पर मिला मार्गदर्शन विद्यार्थियों को गलत दिशा में भटकने से रोकता है और उनके आत्मविश्वास को सशक्त करता है।
इस अवधि में विभिन्न करियर मोटिवेशन सत्र भी आयोजित किए गए , जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
सत्रो का सफल संचालन डॉ मोनिका गौड़,अनुज्ञा पैन्यूली, ड्रीम एंड ड्रीम से आरती,सृष्टि आर्य व अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधियों  द्वारा किया गया
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को जागरूक, आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए मानसिक रूप से तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में करियर के प्रति जागरूकता विकसित करना, उनकी आंतरिक क्षमताओं को पहचानने में सहायता करना तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूर्णतः सफल सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर डायट संकाय सदस्यों राम सिंह चौहान, शिशुपाल बिष्ट,  अरुण थपलियाल, विनीता सुयाल द्वारा भी कार्यक्रम के संपादन में विशेष सहयोग दिया गया।

Leave a Comment