राज्य स्तर संस्कृत प्रतियोगिता में रा. इ.का. पटेलनगर की शानदार उपलब्धि पर हर्ष

देहरादून 5 दिसंबर।

हरिद्वार में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता में देहरादून के राजकीय इंटर कालेज पटेलनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।

gic patelnagar got second prize at state level sanskrit competition

दिनांक 05 दिसंबर 2025 को महाजन भवन हरिद्वार में राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ नाटक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज पटेलनगर के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।    इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक नवानी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पटेल नगर के छात्र छात्राओं द्वारा अभिनीत नाटक ‘जीजीविषा’ कन्या भ्रूण हत्या को रोकने पर आधारित है इस नाटक में अभिषेक, मनीष, माधुरी, काजल, सोनी, मोनी,पूजा, ईशा, शीतल, पवित्रा इत्यादि ने अभिनय किया। इस नाटक का लेखन व निर्देशन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक नवानी ने स्वयं किया।

डॉ नवानी ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा भ्रूण हत्या को रोकने हेतु समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। समाज को जागरूक करने के लिए नाटक जैसे सशक्त माध्यम अत्यावश्यक हैं। जब समाज जागरूक होगा तभी समाज से ये कुरीतियां दूर होंगी।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद्र पैन्यूली ,भावना भट्ट देसाई , सुरेश रावत,  दीक्षा धर्मशक्तु , अरुण चंद रमोला , नवीन पुंडीर ,चंद्र मोहन, सुधा मिश्रा, माधुरी जोशी,प्रतिभा चौहान, महेश आदि ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Comment