प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: बच्चों सहित कई ग्रामीणों ने उठाया लाभ

देहरादून,15 नवंबर।

आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ देहरादून में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल (एस जी आर आर) के द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के आज उपस्थित 117 छात्र-छात्राओं के साथ ही क्षेत्र के दो सौ पचास से अधिक निवासियों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक दवायें उपलब्ध करायी गयीं।

health camp in gps ramgarh


श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के आर एच टी सी मोथरोवाला के प्रभारी डॉ० राहुल शर्मा के नेतृत्व में डॉ० सत्यशील (जनरल मेडिसिन), डॉ० परिजात रौथाण (बाल रोग), डॉ० दिव्या अग्रवाल (स्त्री रोग), डॉ० विशाल कुमार (फिजियोथेरेपी) की टीम ने बच्चों तथा क्षेत्रवासियों के वजन, बीपी, शुगर के साथ ही अन्य आवश्यक जाँच कर जरूरी दवायें प्रदान की। बच्चों को मल्टीविटामिन तथा सर्दी जुकाम बुखार की दवायें प्रदान की गयी।


स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला ने कहा कि उनके क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की एक सराहनीय पहल है। इससे शहर से दूर के क्षेत्रवासियों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।


इस अवसर पर अस्पताल के जन सम्पर्क अधिकारी सुभाष रमोला ने कहा कि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है, जिसमें संबंधित क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जाती हैं।


शिविर में सम्मिलित आर एच टी सी मोथरोवाला के प्रभारी डॉ० राहुल शर्मा, डॉ० सत्यशील, डॉ० परिजात रौथाण और डॉ० दिव्या अग्रवाल के द्वारा हेल्थ तथा हाइजीन के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० विशाल कुमार, डॉ० दीक्षा और डॉ० विशाखा ने जोड़ों तथा कमर दर्द के निवारण के लिये कुछ एक्सरसाइज के बारे में बताकर उनका अभ्यास करवाया।

शिविर में हेल्थ इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह कन्याल एवं मंजू भट्ट, टेक्नीशियन अंकित सती, फार्मासिस्ट प्रियंका पैन्यूली, स्टाफ नर्स समता एवं रंजना, अटेंडेंट विनोद बिष्ट एवं शिवराज ने भी अपना योगदान दिया।
शिविर के समापन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के लिये अस्पताल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला, समाजसेवी आलोक परमार, अक्षत सकलानी, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल, सहायक अध्यापक उषा रावत, अनिल डिमरी भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, सरस्वती देवी समेत अनेकों क्षेत्रवासी सम्मिलित हुये।

Leave a Comment