भूस्खलन के उपचार को मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, चमोली के थराली बाजार का मामला

आजकल भारी बरसात के चलते संपूर्ण उत्तराखंड बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है। जनपद चमोली के थराली बाजार में भी भूस्खलन चिंता का विषय बना हुआ है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का उल्लेख करते हुए स्थानीय निवासी दिया राणा पत्नी श्री अभिषेक राणा ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट की मांग की है।

चमोली जिले के अन्तर्गत विकासखण्ड थराली के मुख्य बाजार थराली स्थित थराली-देवाल रोड़ पर सीएचसी के नीचे भूस्खलन का अत्यधिक खतरा हो गया है।इस आशय का समाचार अमर उजाला  समाचार पत्र द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2025 के चमोली-रूद्रप्रयाग संस्करण में भी प्रकाशित किया है।

दिया राणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि थराली-देवाल रोड़ पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नीचे बने उनके भवन एडवोकेट ललित भवन पर भी भूस्खलन का अत्यधिक खतरा उत्पन्न हो गया है, तथा लगातार हो रही बारिश के कारण उक्त भवन को अत्यधिक नुकसान भी हो रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त स्थान का ट्रीटमेंट करवाते हुये  नुकसान की भरपाई करवाने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment