(श्री आर. पी. अग्रवाल) |
बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही अच्छे -अच्छे विद्यार्थियों के सीने
में भी घबराहट होने लगती है। जब परीक्षा करीब आती है तो
आत्मविश्वास डोलने लगता है। कितनी भी अच्छी तैयारी
विद्यार्थियों के द्वारा की गई हो फिर भी उस परिश्रम को अंको
में बदलने की कला हर एक विद्यार्थी को नहीं आती है।
#भौतिक विज्ञान जैसे विषय में यह बात और भी
महत्वपूर्ण हो जाती है। हम जानते हैं कि भौतिक विज्ञान
एक ऐसा विषय है जिसकी परीक्षा में लिखित अंकों के साथ- साथ
आंकिक प्रश्न व निगमन भी पूछे जाते हैं।
प्रश्नपत्र काफी लंबा होता है और उसका पाठ्यक्रम भी विस्तृत है।
कक्षा 12 की परिषदीय परीक्षा हेतु उत्तराखंड
बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए अपने लंबे अनुभव के आधार
पर राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा हरिद्वार के प्रधानाचार्य
श्री आर. पी. अग्रवाल द्वारा अत्यंत परिश्रम से तैयार किए
गए कुछ अचूक मंत्र जारी किए गए हैं ,जो विद्यार्थियों की
सफलता हेतु यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आप इन्हें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड
कर सकते हैं साथ ही एक आदर्श प्रश्न पत्र भी श्री अग्रवाल
द्वारा तैयार किया गया है जिसमें अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश है विद्यार्थी इसका अभ्यास कर परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्नपत्र हेतु भी लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।
श्री अग्रवाल द्वारा दिए गए यह महत्वपूर्ण टिप्स केवल भौतिक विज्ञान ही नहीं अन्य विषयों के लिए भी समान रूप से लाभकारी है।
महत्वपूर्ण टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें भाग 1 , भाग 2
प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें प्रश्नपत्र भाग 1, प्रश्नपत्र भाग 2
(श्री आर. पी. अग्रवाल वर्तमान में रा. आ. इ. कालेज
इमलीखेड़ा, हरिद्वार में प्रधानाचार्य पद पर
कार्यरत हैं। नवाचारों को समर्पित श्री अग्रवाल को
भौतिक विज्ञान शिक्षण का तीन दशकों से
भी अधिक का अनुभव है। श्री अग्रवाल को उनकी
सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी
पुरस्कार के अलावा जनपद एवं राज्य स्तर
So good to have guidance by u
Thank you sir 🙏
बहुत सुंदर
Good work
Good work sir
Thanks sir for your support