अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून में लोक संस्कृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेश चंद्र सेमवाल द्वारा स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र का अनावरण तथा माल्यार्पण करके किया गया ।सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र-छात्राओं द्वारा श्री बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोक भाषा गढ़वाली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
हिंदी प्रवक्ता श्री नत्थी लाल मैठाणी ने इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, तो भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री प्रदीप बहुगुणा ने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि श्री बडोनी के विचारों को आत्मसात करते हुए अपनी उत्तराखंडी संस्कृति की रक्षा और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करें ।
इस अवसर पर श्री उत्तम सिंह यादव, डॉ भारती यादव, श्रीमती पुष्पा चौहान, श्रीमती नीतू सिंह, अनिरुद्ध मंमगाई,डी एस भंडारी ,श्री भुवन चंद्र पुरोहित, महेंद्र सिंह गुसांई, अनीता बडोनी,अनीता पुंडीर , राकेश रौथाण, विनय मोहन राणा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गढ़वाली भाषा में श्री उदय प्रताप चंद्र द्वारा किया गया।
Very nice sir
Thank you..
Very nice bhaisab…
Zabardast
शानदार👌👌👍
बहुत सुंदर सर
सराहनीय 👌 सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को साधुवाद 🙏
अति सुंदर भेजी
अति उत्तम मित्र।
आप सभी का हार्दिक आभार।
👍
Bahut sundar
Very very nice Guruji