राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में उत्तराखंड के राज्य स्तरीय फोकस ग्रुप द्वारा ‘परीक्षाफल सुधार एवं समग्र प्रगति पत्र ‘ विषय पर आधारित पोजिशन पेपर पर विस्तृत विचार-विमर्श हेतु एक वेबिनार का आयोजन दिनांक 15 अप्रैल 2022 को किया गया। फोकस समूह के चेयर पर्सन व एस.सी.ई.आर. टी. प्रवक्ता मनोज कुमार शुक्ला द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोजिशन पेपर के निर्माण की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। परीक्षाफल सुधार व समय प्रगति पत्र पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में अट्ट्ठारह बिंदुओं पर राज्य स्तरीय फोकस समूह द्वारा विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया ।
फोकस समूह के सदस्य सचिव प्रदीप बहुगुणा द्वारा वेबिनार का संचालन करते हुए प्रत्येक बिंदु पर आमंत्रित विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए | एन.सी.ई.आर.टी., एस. सी.ई.आर.टी राज्य परियोजना कार्यालय, सी. बी . एस.ई., विश्वविद्यालयों, डायट एवं विद्यालयों से प्रतिभाग कर रहे विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदों ने आकलन, प्रगति पत्र, आकलन ,आकलन में तकनीकी के प्रयोग, आकलन की समस्याओं पर सुझाव दिए तथा राज्य के विशेष संदर्भ में आने वाली चुनौतियों पर भी बात की। फोकस समूह के चेयर पर्सन मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि इन सब अनुशंसाओं को शामिल करते हुए पोजिशन पेपर को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा ।
वेबिनार में प्रोफेसर जितेंद्र पाटीदार, सीमा धवन,सुनिता सिंह, अत्रेश सयाना, डा. अनु सिंह, सुभाष गर्ग, जे.पी. चतुर्वेदी, केवलानंद कांडपाल, संदीप जोशी, शक्तिधर मिश्रा, सौरव सोम, चंदन सिंह घुगत्याल, अनिता नेगी, भुवन, डा. हरीश, अरुणिमा शर्मा अमित, विजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Nice reporting Bahuguna ji….
Thank you sir