अटल उत्कृष्ट रा. इ. का. सौड़ा सरोली में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून, 30 अगस्त। देहरादून के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं को वित्तीय समावेशन एवं सतर्कता के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के लिए   ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Vigilence awareness and drawing competition organised bu ubi in au saura saroli

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल द्वारा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि वर्तमान समय में वित्तीय प्रबंधन और वित्त के लेनदेन में सावधानी की अत्यंत जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर का विस्तृत परिचय देते हुए उन्होंने इसकी पृष्ठभूमि की जानकारी भी विस्तार से विद्यार्थियों को दी।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बड़ासी ग्रांट के प्रबंधक पंकज पांडे ने छात्र-छात्राओं से पैसे के लेन देन में साइबर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया तथा उन्हें सतर्कता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार विरोधी शपथ भी दिलाई उन्होंने कहा कि देशभर में यह शपथ अनेक लोगों और विद्यार्थियों को दिलाई जा रही है।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सौड़ा सरोली की प्रबंधक झुम्मा दास ने इस आयोजन में सहयोग देने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बैंक की ओर से विद्यालय को यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा।

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में के विजेताओं को बैंक के अधिकारियों के सहयोग से आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की पूर्व छात्र मानसी कोठारी को ऑल इंडिया नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में पीजीआई चंडीगढ़ तथा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नर्सिंग पाठ्यक्रम हेतु चयनित होने पर शुभकामना देते हुए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का समन्वयन  पिंकी पवार और राकेश रौथाण तथा संचालन उदय प्रताप चंद  द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अपने संबोधन में विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप बहुगुणा ने इस आयोजन के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया परिवार का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी आयोजक संस्था का सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा।

इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया से पूनम नेगी एवं अन्य स्टाफ तथा विद्यालय परिवार से डी.एस. भंडारी,अनिरुद्ध मंमगाई,डॉ भारती यादव,पुष्पा चौहान,बबीता डिमरी, कंचन  बहुगुणा, राकेश बिष्ट, महेंद्र सिंह गुसाई,भुवन चंद्र पुरोहित, अनिता पुंडीर, अनिता बडोनी,रजनी रावत,सुनील रावत,अरविंद भंडारी,कमला, बीना आदि शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version