डायट देहरादून में दो दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत एस.एम.सी. तथा एस.एम.डी. सी. के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दो फेरों में पूरा हुआ।

two days smc smdc resource person training at diet Dehradun

इस प्रशिक्षण में जनपद देहरादून के कालसी, चकराता, विकासनगर,सहसपुर, डोईवाला, रायपुर विकासखंडों से 80 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण लिया।प्रशिक्षण प्राचार्य डायट श्रीमती हेमलता गौड़ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में डायट से अरुण थपलियाल व सतेंद्र रावत रहे । सहयोगी सन्दर्भदाता के रूप में डॉ. विजय रावत प्रवक्ता डायट,समावेशी समन्वयक अंजली भट्ट ,वित्त अधिकारी डी. शर्मा रहे।

अंजली भट्ट द्वारा समावेशी शिक्षा की जानकारी दी गई। बालवाटिका ,एन. ई. पी. 2020 के विषय में डायट प्रवक्ता डॉ.विजय रावत ने विस्तार से प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों द्वारा सामुदायिकता के अनुभवों को साझा किया गया। प्रशिक्षण सत्र में समग्र शिक्षा शिक्षा अभियान ,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्राविधान,बाल अधिकार ,बाल संरक्षण, सामाजिक संपरीक्षा के महत्व, एस.एम.सी.,एस.एम. डी.सी.के गठन, उद्देश्य भूमिका,प्रशिक्षण की आवश्यकता, परिवेश की जानकारी, बच्चों के स्कूल में नामांकन, ठहराव,पी.एम. पोषण योजना के संचालन में एस.एम.सी, एस.एम.ड़ी.सी.की भूमिका, बाल वाटिका, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,स्वच्छता व बाल स्वास्थ्य, वित्त प्रबंधन, बालिका शिक्षा कार्यक्रम की महत्ता ,विद्यालय में भौतिक संसाधन, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, समावेशी शिक्षा ,विद्यालय विकास योजना पर प्रशिक्षण में विशेष फोकस किया गया।

इस अवसर पर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य डायट ने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम चल रहे हैं। समुदाय को इनकी जानकारी होनी चाहिए। हमारे विद्यालयों में भारत का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम प्रभारी अरुण थपलियाल ने कहा कि अपने कर्तव्य, सुंदर व्यक्तित्व के साथ ही सुंदर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पी. एल. भारती द्वारा एन.ई. पी.2020 के आलोक में प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया ।डायट प्रवक्ता टीना मोहन द्वारा प्रशिक्षण का पश्च पोषणभी प्रतिभागियों से अपने संबोधन में लिया गया ।

इस अवसर पर डायट से अरुण थपलियाल, डॉ विजय रावत, विपिन भट्ट तथा सन्दर्भदाता के रूप में प्रशिक्षण लेने वालों में विकासखंड कालसी से कृष्ण बल्लभ नवानी प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज कुन्ना डागुरा, ममता रेवानी सहायक अध्यापक रा.उ.मा.वि. अष्टी, ज्ञान सिंह रा.प्रा.वि. सराड़ी छानी, नवीन चंद्र चमोली स. अ.रा.उ.मा. वि. पिपाया, लक्ष्मी प्रसाद मालगुडी प्रवक्ता रा.इ.का. कोटी कालोनी, नीरज कुमार स.अ. रा.प्रा.वि. मुंधान, प्रदीप कुमार स.अ. मोहित कुमार उपाध्याय.कन्हैया लाल, चिंतामणि नौटियाल , वीरेंद्र सिंह नेगी, संजीत रावत, पल्लवी संजय कंडारी, रमेश राणा, मौ.कासिफ, ओमप्रकाश, लता काण्डपाल , उमराव सिंह, गोविंद राम शर्मा ,पृथ्वेश कुमार खंडूड़ी ,शालू ,प्रियंका भंडारी , लक्ष्मी सिमल्टी ,योगेश कुमार , विवेक शर्मा , राजेन्द्र सिंह ,सोहन लाल, प्रदीप मालवा ,अनूप सिंह नेगी , सैन सिंह, हरि सिंह, संजय कुमार गोपाल  सिंह आदि रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version