प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महिलाओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से जागरूक करने के लिए देहरादून जनपद के पास के आदर्श प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के मोथरोवाला उपकेंद्र की टीम के द्वारा आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० अंजली चौधरी ने बताया कि सरकार के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव के लिये देश भर में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत सभी महिलाओं के लिये चिकित्सा जाँच एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना, स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्य के मानकों को बनाये रखना, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आसान बनाना तथा नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को सही पोषण तथा संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने सभी बच्चों तथा अभिभावकों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। टीम के अन्य चिकित्सकों डॉ० राहुल शर्मा, डॉ० अंसार, डॉ० सचिन कुमार, डॉ० रश्मि आहूजा और डॉ० परविंदर कौर सैनी ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर जानकारी प्रदान की।

चिकित्सकों की टीम द्वारा छात्रों से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण पर प्रश्न भी पूछे गये, छात्रों द्वारा सभी प्रश्नों के सही जवाब दिये गये। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा चौधरी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिये श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सही जीवन शैली के प्रति समझ और विकसित होगी।

Swasth nari sashakt parivar health awareness programme at gps ramgarh


जागरूकता कार्यक्रम में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के मोथरोवाला उपकेंद्र के पी आर ओ सुभाष रमोला, डॉ० अंजली चौधरी, डॉ० राहुल शर्मा, डॉ० अंसार, डॉ० सचिन कुमार, डॉ० रश्मि आहूजा, डॉ० परविंदर कौर सैनी हेल्थ इंस्पेक्टर मंजू भट्ट, हेल्थ इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह कन्याल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा चौधरी, सहायक अध्यापक मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा कई अभिभावक और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version