उपलब्धि :उप निरीक्षक,अभिसूचना आदित्य रावत को स्वतंत्रता दिवस पर “डीजीपी डिस्क सिल्वर” सम्मान

(स्वतंत्रता दिवस 2025 पर देहरादून के ग्राम बड़कोट, डांडी निवासी उप निरीक्षक आदित्य रावत को “डीजीपी डिस्क सिल्वर” सम्मान से नवाजा गया। जानें उनकी उपलब्धि और योगदान)

 देहरादून, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस 2025 पर उत्तराखण्ड पुलिस के देहरादून जनपद के ग्राम बड़कोट, डांडी निवासी, श्रीमती रजनी देवी एवं स्व. प्रेम सिंह रावत के सुपुत्र  उप निरीक्षक,अभिसूचना आदित्य रावत को “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (विशिष्ट कार्य हेतु)” से सम्मानित किया गया।  पुलिस विभाग में अपनी निष्ठा, ईमानदारी और बेहतरीन कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले आदित्य रावत ने इस सम्मान के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है

Sub inspector aditya rawat honoured by dgp silver disc
आदित्य रावत, उपनिरीक्षक अभिसूचना

आदित्य रावत वर्तमान में  एसपीआर देहरादून के अधीन जौलीग्रांट शाखा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने न केवल ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया, बल्कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उच्चस्तरीय पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन किया है।

आज आयोजित सम्मान समारोह में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” तथा पुलिस महानिदेशक  दीपम सेठ द्वारा “डीजीपी डिस्क गोल्ड” एवं “डीजीपी डिस्क सिल्वर” चयनित पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को प्रदान किए गए।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची में विभिन्न श्रेणियों में कई वरिष्ठ और युवा अधिकारियों के साथ आदित्य रावत का चयन उनके समर्पण और उल्लेखनीय कार्यशैली का प्रमाण है। यह सम्मान निश्चित ही उन्हें आगे भी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रेरित करेगा।

पूर्व में भी गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए उपनिरीक्षक अभिसूचना आदित्य रावत को वर्ष 2022 के लिए “असाधारण आसूचना कुशलता पदक” से सम्मानित किया जा चुका है।

ग्राम बड़कोट, डांडी, देहरादून के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों और उनके परिजनों का कहना है कि आदित्य रावत ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

1 thought on “उपलब्धि :उप निरीक्षक,अभिसूचना आदित्य रावत को स्वतंत्रता दिवस पर “डीजीपी डिस्क सिल्वर” सम्मान”

  1. बड़े भ्राता आपके आशीष वचनों व शुभकामना हेतु हार्दिक आभार 🙏🙏🌷🌷

    Reply

Leave a Comment

Exit mobile version