राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में तथा वर्तमान समय में खेल एवं शारीरिक शिक्षा को यह महत्व को देखते हुए उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालय में एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।


उत्तराखण्ड के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये ओ०जी०आई० इंटरनेशनल स्पोर्ट्स द्वारा एक विशेष पहल की शुरुआत की गयी। इसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षा का एक विशेष पाठ्यक्रम इस शैक्षिक सत्र में जनपद देहरादून के तीन विकासखण्डों सहसपुर, रायपुर और डोईवाला के 15 विद्यालयों में संचालित किया जायेगा। इस विशेष शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर विकासखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में संस्था के ऑपरेशन डायरेक्टर डॉ० शफीक वालियाकत, क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला, उत्तराखण्ड में संस्था की बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर और मास्टर ट्रेनर सोनम दयाल तथा प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के पाँच प्रशिक्षक मनीषा नेगी, राखी आर्य, मधु टम्टा, श्रद्धा खुशवा और साहिल बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी उत्तराखण्ड में संस्था की बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर एवं मास्टर ट्रेनर सुश्री सोनम दयाल द्वारा की जायेगी।
स्थानीय पार्षद के सहयोग से विद्यालय हुआ टाइलों से सुसज्जित

इसी के साथ आज विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन और पार्षद निधि से विद्यालय में लगवायी गयी इंटरलॉकिंग टाइल्स का लोकार्पण भी क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला के द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुये पार्षद महोदय ने कहा कि उनकी पार्षद निधि से सबसे पहला कार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में ही करवाया गया है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में घर पर भी यथासंभव सहयोग करने का आह्वान किया। आज की बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, गणवेश एवं बैग तथा जूते की धनराशि के उपभोग इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
आज शारीरिक शिक्षा के इस विशेष कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्था के ऑपरेशन डायरेक्टर डॉ० शफ़ीक़ वालियाकत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित अभिभावकों तथा बच्चों को इस दौरान शारीरिक साक्षरता (Physical Literacy) की महत्ता एवं उसके जीवन में योगदान से अवगत कराया गया।
आज विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक तथा शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला, ओ० जी० आई० इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के ऑपरेशन डायरेक्टर डॉ० शफीक वालियाकत, उत्तराखण्ड में संस्था की बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर सोनम दयाल, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, वीरेन्द्र उनियाल, रुचि सेमवाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा समाजसेवी अक्षत सकलानी, अभिभावक सीमा देवी, पूजा पुन, नत्थन, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, केशवर जहाँ, ताज बीबी, सरस्वती देवी, पूनम, रानी, सविता, पिंकी, शबाना, प्रभा देवी, रितु, इन्द्रावती देवी समेत अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।