जनपद देहरादून के विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समितियां के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु संदर्भदाताओं का प्रशिक्षण आज पूर्ण हो गया है, अब अगले चरण में ये संदर्भदाता न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रबंधन समितियां के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में आज सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत एस0एम0सी0 तथा एस0एम0डी0 सी0 के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 दो चरणों में पूरा हुआ।इस प्रशिक्षण में जनपद देहरादून के कालसी, चकराता, विकासनगर,सहसपुर, डोईवाला, रायपुर विकासखंडों से मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण लिया।
यह प्रशिक्षण प्राचार्य डायट, राम सिंह चौहान के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में डायट से अरुण थपलियाल व सतेन्द्र सिंह रावत ने योगदान दिया।सहयोगी सन्दर्भदाता के रूप में समावेशी शिक्षा समन्वयक अंजली भट्ट द्वारा समावेशित शिक्षा की जानकारी दी गई। पी0एम0 पोषण की जानकारी डी0पी0ओ0 से नवीन रावत ने दी।बालवाटिका ,एन0 ई0 पी 2020 के विषय में डायट प्रवक्ता ड़ा0 विजय रावत ने विस्तार से प्रकाश डाला। पी0 एम0 श्री विद्यालयों की जानकारी उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा प्रद्युम्न रावत ने दी। डॉ0 सुरेश चंद्र पोखरियाल द्वारा सामुदायिकता के अनुभवों को साझा किया गया। मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति व अन्य छात्रवृत्ति पर गिरीश थपलियाल ने प्रकाश डाला। प्रशिक्षण सत्र में समग्र शिक्षा शिक्षा अभियान ,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान,बाल अधिकार ,बाल संरक्षण, सामाजिक संपरीक्षा के महत्व, एस0 एम0सी0,एस0 एम0 डी0सी0 के गठन, उद्देश्य भूमिका,,प्रशिक्षण की आवश्यकता, परिवेश की जानकारी, बच्चों के स्कूल में नामांकन, ठहराव ,पी0एम0 पोषण योजना के संचालन में एस0एम0सी, एस0एम0ड़ी0सी0 की भूमिका, बाल वाटिका,राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020,स्वच्छता व बाल स्वास्थ्य, वित्तिय प्रबंधन, बालिका शिक्षा कार्यक्रम की महत्ता, गतिविधिया ,विद्यालय में भौतिक संसाधन, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, समावेशी शिक्षा ,विद्यालय विकास योजना पर प्रशिक्षण में विशेष फोकस किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री उत्तराखंड डॉ. धन सिंह रावत , महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान,अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण/ अनुश्रवण भी किया गया,प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम चल रहे हैं। समुदाय को इनकी जानकारी होनी चाहिए। विद्यालयों में भारत का निर्माण हो रहा है। कठिनाइयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया।
डायट प्राचार्य राम सिंह चौहान ने कहा कि हम अपने कर्तव्य पालन कर, सुंदर व्यक्तित्व के साथ सुंदर समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।कार्यक्रम समापन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रेम लाल भारती द्वारा सफल प्रशिक्षण के लिए डायट देहरादून को बधाई दी गई व प्रशिक्षण की विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर बात की गई। समस्त डायट संकाय सदस्यों द्वारा कार्यक्रम संपादित करने में पूर्ण सहयोग दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य सन्दर्भदाता डायट से अरुण थपलियाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।