आपदा को देखते हुए एक सप्ताह खिसका संघ का आंदोलन, अब 17 अगस्त से होगा शुरू

देहरादून, 10 अगस्त। पदोन्नति तथा प्रधानाचार्य विभागीय  सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर किया जाने वाला राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रस्तावित आंदोलन प्रदेश में आई आपदा के कारण एक सप्ताह के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।

Rss to protest from 17 august for promotions and other issues

आज दिनांक 10/08/2025 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड एक महत्वपूर्ण बैठक सभी 13 जिलों और दोनों मंडलों के अध्यक्ष, मंत्री पदाधिकारियों की उपस्थिति में  गूगल मीट के माध्यम से की गई ।
बैठक में सर्वप्रथम प्रांतीय नेतृत्व द्वारा धराली, उत्तरकाशी में आई आपदा त्रासदी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की गई।

    बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली जी ने किया ।बैठक में सर्व प्रथम उत्तरकाशी में आयी भीषण आपदा से जन धन हानि हुई, उसके प्रति संगठन ने अपनी संवेदना व्यक्त की और संगठन तत्परता से इस संकट की घड़ी में प्रभावितों के साथ है और सरकार के साथ भी पूर्ण सहयोग के साथ खड़ा है ।बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने जो 11 अगस्त से चॉक डाउन का निर्णय लिया था उसे उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त होने के कारण 17 तारीख़ तक स्थगित कर दिया और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 17 अगस्त तक पदोन्नति,स्थानांतरण,एवं प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त तथा अन्य लंबित मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो संगठन 18 अगस्त से स्कूल स्तर पर चॉक डाउन हड़ताल तत्पश्चात ब्लॉक मुख्यालय में धरना,फिर जनपद स्तर पर धरना फिर मंडल स्तर पर धरना और अंत में प्रदेश स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही विभाग शासन सरकार की होगी ।

    बैठक के अंत में उत्तरकाशी में जो भीषण आपदा आई उसमें जो मानवीय क्षति हुई उसके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया और मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।साथ ही उत्तरकाशी में आपदा से प्रभावित परिवारों हेतु आर्थिक सहायता हेतु भी संगठन द्वारा सहमति प्रदान की गई ।

      बैठक में दोनों मंडलों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा 13 जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा प्रांत कार्यालय मंत्री उपस्थित रहे।

      Leave a Comment

      Exit mobile version