राजकीय शिक्षक संघ का  रायपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों की मांगों को लेकर धरना

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज दिनांक 25. 8 .2025 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की ब्लॉक रायपुर कार्यकारिणी ने अपनी मांगों को लेकर खंड शिक्षा कार्यालय रायपुर में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया।

Rss raipur block protest at block headquarter

धरना सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 3:00 बजे तक चला जिसमें शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। मुख्य मांगों में प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति सहित सभी स्तरों पर पदोन्नतियां स्थानांतरण विभिन्न प्रकार की वेतन विसंगतियां, समायोजित शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देना एवं अपनी अन्य 35 लंबित मांगें शामिल हैं।

शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाचार्य पद शत प्रतिशत पदोन्नति का पद है इसलिए प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति ही होनी चाहिए तथा विभिन्न स्तर पर कई वर्षों से पदोन्नतियां रुकी हुई है उन पदोन्नतियों को तुरंत करें ।

स्थानांतरण तुरंत हों, इसके अलावा वेतन विसंगतियों को तुरंत दूर किया जाए तथा समायोजित साथियों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए ।धरना प्रदर्शन रायपुर ब्लॉक के अध्यक्ष राकेश रौथाण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।इस धरने में ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर राकेश रौथाण, ब्लॉक मंत्री रायपुर शांति प्रसाद भट्ट ,प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान जी प्रांतीय महामंत्री, रमेश पैन्यूली ,गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली , जनपद देहरादून के जनपद अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष झल्डियाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष रायपुर राकेश टम्टा ,ब्लॉक संयुक्त मंत्री यतेन्द्र नेगी , ब्लॉक संयुक्त मंत्री महिला सुमन हटवाल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष बंशीधर नैनवाल, ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष गायत्री सहगल, ब्लॉक मीडिया प्रभारी पिंकी पंवार, जनपद सयुक्त मंत्री राजेश गैरोला , जिला प्रवक्ता भास्कर रावत ,वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदीप चौधरी , संगठन मंत्री देवेंद्र सगो ई ,प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश चौहान, राकेश काला  के अलावा रायपुर ब्लॉक के 400 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।

अंत में ब्लॉक रायपुर के अध्यक्ष राकेश रौथाण  एवं ब्लॉक मंत्री रायपुर शांति प्रसाद ने खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।

Leave a Comment

Exit mobile version