रुद्राक्ष फाउंडेशन ने आयोजित किया सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

यातायात के नियमों का पालन न करने से सड़क दुर्घटनाओं  के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे बचाव हेतु रुद्राक्ष फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Road safety and de addiction programme by rudraksha foundation

रुद्राक्ष फाउंडेशन द्वारा समग्र शिक्षा उत्तराखंड की अनुमति से उत्तराखंड के कुछ चयनित विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराना और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।

इसी क्रम में, आज  दिनांक 27 सितंबर 2025 से इस कार्यक्रम का शुभारंभ पहले चयनित विद्यालय  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का, देहरादून में किया गया।

रुद्राक्ष फाउंडेशन ने परिवहन विभाग (RTO), उत्तराखंड के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रामेश्वरी बड़वाल की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हमेशा हेलमेट और सीटबेल्ट पहनें, नशे में वाहन कभी न चलाएँ,पैदल यात्री संकेतों का पालन करें,गति सीमा का पालन करें, आदि सड़क सुरक्षा संदेशों का प्रसार किया गया।

इस अवसर पर परिवहन विभाग (RTO) से सुश्री अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी भी उपस्थित रही और उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति से संबंधित जानकारी प्रदान की।

श्रीमती प्रीति बहुगुणा (प्रबंध ट्रस्टी, रुद्राक्ष फाउंडेशन) ने कहा कि बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति के महत्व के बारे में जागरूक करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

श्री अजय सिंह राणा (महासचिव, रुद्राक्ष फाउंडेशन) ने प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया और कहा कि “आजकल के माहौल में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए युवाओं के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। सरकारी विभागों के सहयोग से यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।”

रितिका (ऑपरेशन्स हेड) और एकता (कोऑर्डिनेटर) ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष फाउंडेशन भविष्य में भी उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

Leave a Comment

Exit mobile version