देहरादून 11 अक्टूबर।


देहरादून के रायपुर ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स स्पोर्ट मीट का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल द्वारा किया गया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट,अतुल कुमार श्रीवास्तव,प्रभारी प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, प्रदीप बहुगुणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा खेलों के विकास के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं सभी छात्र-छात्राओं को खेल भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने विद्यालय, समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए सतत् प्रयास करना चाहिए।

प्रतियोगिताओं के आयोजक के रूप में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप बहुगुणा ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षक शिक्षिकाओं, प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल में हारना या जीतना नहीं बल्कि प्रतिभाग करना भी महत्वपूर्ण है।

विशिष्ट अतिथि और आज के सत्राधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में कड़े अभ्यास और परिश्रम से खेलों के क्षेत्र में भी करियर बनाया जा सकता है।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर आज बालक और बालिका वर्ग की अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग की दौड़, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।


निर्णायकों में ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक जयपाल नकोटी, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, सत्य दर्शन सिंह रावत, विनय मोहन राणा, भूपेंद्र राणा, सी. पी. डंडरियाल,राकेश मिश्रा, रविन्द्र सिंह सैनी और अन्य व्यायाम अध्यापकों ने प्रमुख भूमिका निभाई।
उद्घोषक व कार्यक्रम संचालक की भूमिका सुमंगला ने निभाई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी, ज्योति प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ कुलदीप कंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष झल्डियाल, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह रौथाण, हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि राहुल ध्यानी, जतिन जग्गी, राकेश भट्ट,सुनीता रावत, डी एस भंडारी, अनिरुद्ध मंमगाई, राकेश बिष्ट,महेंद्र सिंह गुसाईं , अनूप नेगी,नीतू सिंह, पिंकी पंवार ,बबीता डिमरी, गौरी घिल्डियाल, उदय प्रताप चंद, भुवन चंद्र पुरोहित,रजनी रावत,अनिता पुंडीर, अनिता बडोनी , शकुंतला भंडारी,सुनील रावत, अरविंद भंडारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।