चतुर्थ स्थापना दिवस पर जिज्ञासा ट्रस्ट ने बांटे स्वेटर और हीटर

देहरादून 11 जनवरी। अपनी स्थापना के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिज्ञासा ट्रस्ट ने एक सादे समारोह में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई।

jigyasa trust provided heaters and other articles to needy children

जिज्ञासा ट्रस्ट ने अपने सेवा कार्यों के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में ट्रस्ट द्वारा 11 जनवरी 2026 को सामाजिक दायित्व निभाते हुए रैफल सेंटर, मोहिनी रोड स्थित हॉस्टल में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

हॉस्टल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शीत ऋतु में बच्चों को हीटर की अत्यधिक आवश्यकता थी। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिज्ञासा ट्रस्ट के सहयोग से 14 हीटर, डायपर, टॉर्च, खाद्य सामग्री सहित अन्य उपयोगी सामान विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया।

इस सेवा कार्य का नेतृत्व ट्रस्ट के सचिव श्री बलदेव सिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने तथा उनकी पुत्री पिंकी पंवार ने ट्रस्ट के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी मानव सेवा एवं जनकल्याण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

जिज्ञासा ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों की सहायता करना है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर वृद्धाश्रम प्रेमधाम में सहायता, बीमारों के उपचार हेतु सहयोग, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण, सरकारी विद्यालयों में समर कैंप, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, पशु-पक्षियों के लिए जल कुंड स्थापना तथा स्ट्रीट डॉग्स हेतु चिकित्सा व आश्रय की व्यवस्था जैसे अनेक सेवा कार्य किए जाते रहे हैं।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार सहित पिंकी पंवार, लक्ष्मी पंवार, राकेश बिष्ट, रीना बिष्ट, सुनीता शर्मा, अनीता नेगी, राजेन्द्र रुकमणी, मनीष नेगी एवं रश्मि बहुगुणा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version