79वें स्वतंत्रता दिवस पर SCERT में देशभक्ति का जश्न

देहरादून, 15 अगस्त 2025 । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड, देहरादून में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Indepndence day celebration in scert Uttarakhand

अपर निदेशक पद्मेंद्र सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विज़न को साकार करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

संचालन का दायित्व डॉ. मनोज कुमार शुक्ला और श्री सुनील भट्ट ने निभाया। कार्यक्रम में निम्नलिखित संदेश पढ़े गए —

  1. शिक्षा मंत्री — डॉ. के.एन. बिजल्वाण
  2. सचिव, शिक्षा — डॉ. मनोज कुमार शुक्ला
  3. महानिदेशक, शिक्षा, उत्तराखंड —  सुधा पैन्यूली
  4. निदेशक, अकादमिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण — अनुज्ञा पैन्यूली

कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और गौरव की भावना को दर्शाने वाली विभिन्न प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।

इस अवसर पर उपनिदेशक आकांक्षा राठौर, सहायक निदेशक डॉ. के.एन. बिजल्वाण, एस सी ई आर टी के संकाय सदस्य और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version