यहां शिक्षा सचिव ने किया नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत

पीएमश्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, देहरादून  में 1 मई को प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालयी शिक्षा के  रविनाथ रमन उपस्थित रहे।

Ggic rajpur road

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली  ने भी छात्राओं का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने लगभग 200 नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत किया और छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक तथा उपयोगी वस्तुओं को देकर सम्मानित किया।

नव प्रवेशी छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हेड गर्ल, छात्रा परिषद की अध्यक्ष सरस्वती तथा उपाध्यक्ष अर्चना निषाद ने किया।

कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्राओं के अभिभावक तथा शिक्षिकाएं श्रीमती सुबोधिनी जोशी  विजयलक्ष्मी यादव,मीनाक्षी ,अलका,नम्रता देवली, शिवानी कविता वनिता सुष्मिता रचना रितु, प्रभा, रूबी निधि अखिलेश, कुसुमा, रविंद्रा,  प्रेमलता रावत, पुष्पा रावत, श्वेता, मीनाक्षी देवली हिमानी धवन, कृष्णा, समस्त कार्मिक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

Exit mobile version