जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में पहले ही दिन बच्चों ने किया कमाल…

जनपद देहरादून के प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

District level elementary schools sport competition dehradun

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मैदान रायपुर, देहरादून में आज जनपद देहरादून की दशम जिला स्तरीय प्रारम्भिक शिक्षा क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत, क्षेत्रीय पार्षद कपिल धर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात जनपद के समस्त छः विकासखण्डों की टीमों द्वारा मार्च पास्ट तथा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) राजेंद्र सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला मंजू भारती, खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़, खण्ड शिक्षा अधिकारी कालसी भुवनेश्वर जदली, खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वीपी सिंह ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किये।

प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 तथा 100 मीटर दौड़ में विकास नगर ब्लॉक से अनुज ने प्रथम, 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय नेहरू ग्राम रायपुर से अरविंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डांडा लखोण्ड रायपुर की नंदिनी ने 50 तथा 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय भाऊवाला की जमुना ने 100 तथा 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सुलेख हिंदी में प्राथमिक विद्यालय अपर जौली डोईवाला से साक्षी ने प्रथम, सुलेख अंग्रेजी में प्राथमिक विद्यालय कन्या माजरी डोईवाला से आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय नागल हटनाला के सर्वेश ने प्रथम, 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय शीशमबाड़ा विकास नगर से आशु कुमार ने प्रथम, बालिका वर्ग में 100 तथा 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांवाला की सुजाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 मानचित्र प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कारगी से सविता आर्य ने प्रथम, सुलेख हिंदी में उच्च प्राथमिक विद्यालय चक जोगीवाला से अंशुमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मार्चपास्ट तथा व्यायाम विशेष प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर रायपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, लंबी कूद ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, अंत्याक्षरी तथा लोक नृत्य की प्रतियोगितायें संपन्न करायी जायेंगी।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, मंत्री विनोद लखेड़ा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, मंत्री सूरज मन्द्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, राज्य एवं जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर, डोईवाला खेल समन्वयक राजकुमार पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीताम्बर तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, सतीश घिल्डियाल, प्रेम मोहन, खेल समन्वयक रणवीर तोमर, लक्ष्मण सोलंकी, अनुराग चौहान कुलदीप, शशांक, संतोष, प्रताप, सत्यजीत, सुरजीत, भीम दत्त शर्मा, राजीव पूरी, अजय, मुकेश क्षेत्री, भूपेंद्र शाह, अश्वनी भट्ट, मंजीत सोलंकी, विजय बहादुर, पदम राणा, डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर, मंत्री मोहन हटवाल, सचिन त्यागी, कालसी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राणा, चकराता ब्लॉक अध्यक्ष संजय राठौर तथा जनपद के 1000 से अधिक विद्यालयों से ब्लॉक स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी शामिल रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version