डायट देहरादून में खेल शिक्षा पर विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

देहरादून, 9 जनवरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) देहरादून में ‘Reimagining sports in education as a pathway to life skills’ विषय पर तीन दिवसीय नवाचारी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) देहरादून तथा ड्रीम ए ड्रीम संस्थान के संयुक्त सहयोग से तीन दिवसीय कार्यशाला ‘Reimagining sports in education ….as a pathway to life skills’ का आयोजन दिनांक 7 से 9 जनवरी 2026 तक डायट देहरादून परिसर द्विवर्षीय D.El.Ed प्रशिक्षुओं के लिए किया गया।
इस कार्यशाला में ड्रीम ए ड्रीम संस्था की असिस्टेंट डायरेक्टर और संदर्भ दाता पवित्रा ने कार्यक्रम की जानकारी व खेलों को एक बार फिर से शिक्षा से जोड़ने की बात कही।

कार्यशाला में आए हुए संदर्भदाताओं ने वर्तमान परिपेक्ष में जीवन में खेलों की महत्ता को समझाते हुए खेलो शिक्षा में एक बार पुनः स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समूह निर्माण सहभागिता ,समावेशन , निर्णय क्षमता, नेतृत्व आदि गुणों का विकास खेलों के माध्यम से कैसे किया जा सकता है की जानकारी दी गई।

diet dehradun organised workshop on sports education

यह कार्यशाला सभी प्रशिक्षुओं के लिए सीखने, आत्म विकास और प्रेरणा का एक सशक्त मंच साबित हुई।

Leave a Comment

Exit mobile version