मातृभाषा उत्सव: पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे। SCERT Uttarakhand का अनूठा आयोजन

देहरादून में रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड मातृभाषा उत्सव के समापन  दिवस पर प्रदेशभर से चयनित छात्रों ने अपनी – अपनी लोकभाषा में शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का समा बांध लिया। जनपद अल्मोड़ा की छात्रा हर्षिता ने सकुना दे और पौड़ी की चित्रा पाठक ने गढवाली मांगल गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।

Colour theory in hindi|How colours are seen| 90% लोग नहीं जानते रंगों का विज्ञान

अपने चारों ओर नजर दौड़ाईये ।  आपको तरह-तरह की रंगीन चीजें  दिखाई देंगी। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि हमें यह अलग-अलग रंग क्यों दिखाई देते हैं, इन रंगों के पीछे कौन सा वैज्ञानिक तथ्य है इस आलेख में हम आपको रंगों के विज्ञान Colour theory in hindi के

प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति हेतु बैठक ,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन..

स. अ.(एल.टी) से प्रवक्ता पदोन्नति हेतु संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक आज गांधी पार्क देहरादून में आयोजित की गई जिसमें प्रदेशभर से आए समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में अब तक सहायक अध्यापक एलटी की प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति न होने पर रोष व्यक्त किया गया तथा मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भेजा गया।

Exit mobile version