रायपुर ब्लॉक का विज्ञान महोत्सव,विज्ञान प्रदर्शनी और ड्रामा का आयोजन…

जनपद देहरादून के रायपुर विकासखंड स्तर का विज्ञान महोत्सव एवं विज्ञान ड्रामा का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल और राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा देहरादून के प्रधानाचार्य बी.एस.गडिया जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

Shekhar Joshi । नहीं रहे उत्तराखंड के मशहूर कथाकार शेखर जोशी। चला गया दाज्यू की पीड़ा का चितेरा…

कथा साहित्य के अमर हस्ताक्षर शेखर जोशी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ओलिया गांव में 10 सितम्बर 1932 को हुआ था। शेखर जोशी की प्रारंभिक शिक्षा अजमेर और देहरादून में हुई। इन्टरमीडियेट की पढ़ाई के दौरान ही सुरक्षा विभाग में जोशी जी का चयन ई.एम.ई. अप्रेन्टिसशिप के लिए हो गया, जहां वो सन् 1986 तक सेवा में रहे। तत्पश्चात स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर आप आजीवन स्वतंत्र लेखन करते रहे।

Exit mobile version