देहरादून, 6 जनवरी। एस०जी०आर०आर० इंटर कॉलेज भाऊवाला, देहरादून में शीतावकाश के दौरान आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान विद्यार्थियों के लिए अंकुर समूह के सहयोग से एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

प्रवक्ता हिन्दी और शिविर प्रभारी, मनोज किशोर पंत के निवेदन पर अंकुर समूह के प्रतिनिधियों ने शिविर में बच्चों के साथ रोचक गतिविधियों से परिपूर्ण विशेष सहभागितापूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराया।

अंकुर: एक सृजनात्मक पहल शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का एक साझा मंच है, जिसके द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं और गतिविधियों का आयोजन तथा पत्र- पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जाता है।
इस शिविर में अंकुर समूह की ओर से सतीश जोशी तथा मोहन चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने सत्र के दौरान विद्यार्थियों के साथ विभिन्न रोचक और रचनात्मक गतिविधियाँ कराई, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संवाद, सहयोग और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह और आनंद स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

शिविर में आयोजित यह सत्र विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की दृष्टि से भी उपयोगी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और आयोजकों द्वारा अंकुर समूह द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शिविर में रचनात्मक सहयोग हेतु समूह का धन्यवाद ज्ञापित किया।