विधायक ने की आंगनबाड़ी बाल मेले की सराहना,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

देहरादून, 9 सितंबर।

Aanganbadi bal mela organised at raipur sector

सेक्टर चूना भट्टा (ब्लॉक रायपुर) के अंतर्गत
आज आंगनबाड़ी सेक्टर चूना भट्टा द्वारा बाल मेले का आयोजन वाणी विहार स्थित राधा कृष्ण मन्दिर के नवनिर्मित सामुदायिक हाल में स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ‘ काऊ,’ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों और बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा स्थानीय पार्षद के स्वागत , कार्यकत्रियों एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान और पार्षद द्वारा कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाओं से हुआ। कार्यक्रम का समापन स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ‘ काऊ’ के सम्बोधन से हुआ। विधायक  ने अपने सम्बोधन में अपनी शुभकामना देते हुए जहां आयोजन की सराहना की वहीं सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और उपस्थित लोगों को बधाई भी दी।


इस भव्य और सुन्दर आयोजन में जहां बड़ी मात्रा में दीवारों पर आई सी डी एस की प्राथमिकताओं, सिद्धांतों और विविध गतिविधियों से जुड़े पोस्टर प्रदर्शित किए गए वहीं बच्चों के साथ बहुत सारी रोचक गतिविधियां जैसे व्यायाम, अच्छी आदत और रुचिकर बाल कविताएं, बिग बुक के माध्यम से बाल कहानियां, बाल समाचार, माइंड – हैंड बैलेंस गेम बाल्टी में बॉल डालना आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अच्छे ढंग से किए गए।


कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के साथ समूह गान और खेल गतिविधियां भी की गईं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक उमेश शर्मा ‘ काऊ’ वार्ड सभासद, राजकीय प्रा वि वाणी विहार की प्रधानाचार्या कादम्बरी बिष्ट, स. अ. संगीता सिंह, स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी ए एन एम, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट हेड रवींद्र सिंह जीना, ब्लॉक समन्वयक चन्द्र कला भंडारी, लायब्रेरियन मोहन पाठक और ताजवर सिंह नेगी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे इस सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के साथ ही बच्चों और अभिभावकों समेत सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया।

कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा जहां कार्यक्रम की सफलता में प्रारम्भ से आयोजन सम्पन्न होने तक अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया वहीं सभी अतिथियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Exit mobile version