भूस्खलन से बेघर परिवारों के लिए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने मदद का हाथ बढ़ाया है । उन्होंने अपने निजी भवन को पुनर्वास केंद्र के रूप में देने का निर्णय लिया है।

प्राकृतिक आपदा से जूझते उत्तराखंड में चमोली जनपद का नंदानगर भी इन दिनों भूस्खलन और भूमि कटाव से जूझ रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कई परिवारों के घर उजड़ने की कगार पर हैं। इस कठिन समय में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं।
उन्होंने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नंदानगर स्थित अपने निजी आवास को राहत शिविर के रूप में उपलब्ध कराने की पेशकश की है।

मैंदोली ने आपदा पीड़ितों के राहत और पुनर्वास हेतु पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी बात की है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस संबंध में सभी यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है।
व्यक्तिगत स्तर पर भी बड़ी पहल करते हुए मैंदोली ने बताया कि उनका घर जो कुन्तरी लगा फाली, साऊनटनोला में स्थित है, इसे उन्होंने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास केंद्र के रूप में उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इस संबंध में उन्होंने नायब तहसीलदार नंदानगर से भी बात की है। ज्ञातव्य है कि इस भवन में पूर्व में डिग्री कॉलेज का भी संचालन होता था।

वर्तमान में खाली पड़े इस भवन को पुनर्वास केंद्र के रूप में उपलब्ध कराने पर उन्होंने कहा कि आपदा से जूझ रहे पीड़ित परिवारों के दर्द को मैं भली भांति समझ सकता हूं संकट की इस घड़ी में मैं, मेरा परिवार और संगठन उनके साथ है। मेरी कोशिश है कि नंदा नगर के हर परिवार को सुरक्षित छत मिले और सम्मानजनक जीवन मिले।
उन्होंने जनमानस से भी अपील की है कि यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हम सबका संघर्ष है। प्राकृतिक आपदा के इस दौर में हम सब मिलकर ही इस संकट से बाहर निकल सकते हैं।